नवाचारी गतिविधि - अंक ज्ञान

लेखक - खोरबाहरा सोनवानी

उद्देश्य - बच्चों में चार प्रकार के अंक ज्ञान को विकसित करना.

सामग्री- पुरानी पुस्तकों से पाशा, तार,फेविकोल आदि.

गतिविधि

  1. बच्चों को चारों संख्याओं की विशेषता और उनकी उपयोगिता से बच्चो को अवगत कराएंगे.
  2. बच्चे आसानी से एक दूसरे को अलग अलग संख्या को बताते हैं.
  3. क्रम से चारो संख्याओं की विशेषता के साथ उपयोगिता पर भी प्रकाश डालते हैं.
  4. बच्चे समूह में भी कार्य करते है.

लाभ

  1. बच्चा 100 तक के संख्याओं को अंग्रेजी, हिंदी, अंक व शब्द में लिखना सीख जायेंगे.
  2. एक ही माध्यम से एक ही संख्या को बच्चे 4 प्रकार से समझ पाएंगे.

Visitor No. : 6719413
Site Developed and Hosted by Alok Shukla