Idiom – मुहावरे - हाना

संकलनकर्ता – दिलकेश मधुकर

अंग्रेज़ी में इन्हें ईडियम कहा जाता है, हिन्दी में मुहावरा और छत्तीसगढ़ी भाषा में हाना. इनका उपयोग बोलचाल में अक्सर होता है. यहां कुछ मज़ेदार ईडियम-मुहावरे-हाना उनके अर्थ के साथ दिये गये हैं. तुम अपनी बोलचाल की भाषा में इनका उपयोग करके देखो -

  1. Might is right.

    जिसकी लाठी उसकी भैंस

    जेकर लाठी तेकर भइस

    जो ताकतवर होता है, उसी की बात माननी पड़ती है

  2. It is no use crying over spilt milk.

    अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत

    पूरा के नहके ले पार बांधय

    कुछ होने के बाद उस पर पछतावा नहीं करना चाहिए

  3. When is Rome do as Romans do.

    जैसा देश वैसा भेष

    जइसन देश वइसन भेष

    जगह के अनुसार रहना चाहिए

  4. As you sow so shall you reep.

    जैसा बोओगे वैसा काटोगे

    जइसे बोईही वइसे लुईही

    कर्म के हिसाब से ही फल मिलता है

  5. A bad workman blames his tools.

    नाच न जाने आंगन टेढ़ा

    सरहा मुड़ी नाऊ ल दोष

    अपनी कमी से कुछ ना कर पाने का दोष अन्य लागों पर देना

  6. Tit for tat.

    जैसे को तैसा

    जइसन ल तइसन

    अच्छे के साथ अच्छा और बुरे के साथ बुरा करना

  7. Diamonds cut diamonds.

    लोहा लोहे को काटता है

    सगा सगा ले नइ जुड़ाए

    शक्तिशाली को शक्तिशाली ही हरा सकता है

  8. A figure among ciphers.

    अंधों में काना राजा

    अंधरा मन के कनवा राजा

    कम बुध्दिमान लोगों में कुछ बुध्दि रखने वाला व्येक्ति‍

  9. A Drop in the ocean.

    ऊंट के मुंह में जीरा

    हाथी के पेट सुहारी म नइय भरय

    जहां ज्यादा जरूरत हो वहां बहुत कम होना

  10. As the king so are the subjects.

    जैसा राजा वैसी प्रजा

    जइसन गुरु तइसन चेला

    जैसा नेतृत्व होगा वैसे ही अनुयायी होंगे

  11. Barking dogs seldom bite.

    जो गरजते हैं वो बरसते नहीं ।

    जेन गरजथे तेन बरसय नइय

    जो ज्यादा बोलते हैं वह कुछ करते नहीं हैं

  12. It takes two to make a quarrel.

    एक हाथ से ताली नहीं बजती

    एक हाथ म ताली नइय बाजय

    विवाद दोनों पक्षों की कुछ ना कुछ गलती होती है

Visitor No. : 6632201
Site Developed and Hosted by Alok Shukla