नवाचार

राकेट बनाना



आपने आकाश में राकेट को तेज गति से ऊपर की ओर जाते हुए देखा होगा ' क्या आपको पता है कि राकेट कैसे उड़ता है ?

चलिए राकेट जैसा ही कुछ हम भी बनाकर देखें '

इसके लिए आपको कुछ सामान लाना होगा '

एक लंबा धागा, एक गुब्बारा, प्लास्टिक का पाइप या खाली रिफिल, चिपकाने के लिए टेप आदि '

लंबे धागे को दो खंबे या किसी वस्तु से बाँध लें ' गुब्बारे के ऊपर एक स्ट्रा या पाइप चिपका लेवें ' अब इस गुब्बारे को फुलाकर धागे को रिफिल या स्ट्रा में से गुजारे ' ऐसी स्थिति में गुब्बारे को फुलाकर छोड़ने पर वह रस्सी पर तेजी से दौड़ेगा '

अब सोचें कि ऐसा क्यों होता है?

इन बातों को अपने साथियों के साथ स्वयं करके महसूस करें एवं नतीजों पर पहुंचें.

  • बड़े एवं छोटे गुब्बारे से यह खेल खेलने से क्या अंतर आएगा?
  • लंबे एवं गोल गुब्बारे से क्या अंतर आएगा?
  • यदि रस्सी सीधी न होकर ऊपर या नीचे की ओर झुकी हो तो क्या अंतर आएगा?
  • गुब्बारे में कम हवा हो तो क्या अंतर आएगा?
  • क्या रस्सी के अलग-अलग प्रकार के होने पर भी अंतर आएगा?



ऐसे ही कुछ खेल जो आपको मालूम हो और आप स्वयं खेल चुके हों तो अवश्य हमें लिख भेजें ' हम उसे अपने आगामी अंकों में स्थान देने का प्रयास करेंगे '

Visitor No. : 6721643
Site Developed and Hosted by Alok Shukla