कला एवं विज्ञान

हवा का दबाव

लेखक - शेख अजहरुद्दीन, आरटीई वाच प्रोग्राम मेनेजर



बच्चों आज हम हवा के दबाव का अध्ययन करेंगे. हमे आवश्यकता है एक खाली पानी की बोतल, एक स्ट्रा पाइप, एक बलून और ग्लू या गोंद की. सबसे पहले बोतल में हम कैंची की सहायता से एक छेद करेंगे और उसमे गोंद (ग्लू) की मदद से स्ट्रा पाइप को लगा देंगे. अब हम बोतल के मुंह में बलून को लगाएंगे और उसे अन्दर की तरफ कर देंगे. हम बोतल के मुंह में हवा भरकर देखते है तो बलून फूलता है. अब हम पाइप में हवा को अन्दर से बाहर की तरफ खींचते है तब हम देखते हैं की बलून फुल रहा है. सोचो ऐसा क्यूँ होता है. पाईप में बाहर से अन्दर की ओर हवा भरते है तब भी बलून बोतल से बाहर की ओर फूलता है. यह होता है हवा के दबाव के कारण. जब हम हवा खींचते हैं तब भी दबाव होता है और जब हम हवा भरते हैं तब भी दबाव होता है.




अब सोचें ऐसा क्यूँ होता है -

  • पाइप से हवा अन्दर से बाहर खींचने पर बलून फूलता क्यूँ है ?
  • बोतल में पाइप क्यूँ लगाया गया था अगर न लगा हो तो क्या होगा ?
  • पाईप को ऊँगली से बंद कर बोतल में हवा भरें तो क्या होगा ?
  • बलून की जगह क्या कोई दूसरी वस्तु लगाई जा सकती है ?

माचिस से फूल बनायें

आवश्यक सामग्री

  • माचिस की तीलियाँ – 16
  • कोल्ड ड्रिंक पीने वाली स्ट्रॉ – 01
  • गोंद
  • मोती – 01

चार्ट पेपर के दो गोल टुकड़े काट लीजिये और इन्हें आपस में चिपका लीजिये. चार्ट पेपर के इन टुकड़ों का आकार माचिस की तीलियों से छोटा होना चाहिए. अब माचिस की 4 तीलियाँ इस गोले के बीच में इस तरह चिपका दीजिये कि एक प्लस (+) का चिन्ह बन जाए.



अब माचिस की 12 तीलियाँ इस प्रकार तिरछी चिपकाइए कि आपका फूल 16 बराबर भागों में बंट जाए. इसके बाद फूल के बीचों-बीच एक सुन्दर नग या मोती चिपका दीजिये.




फूल के पीछे की तरफ एक स्ट्रॉ चिपकाइए. मचिस की तीलियों का रंग बिरंगा फूल तैयार है.



Visitor No. : 6631398
Site Developed and Hosted by Alok Shukla