पिता ( बेटे से ) - देखो बेटे , जुआ नहीं खेलते. यह ऐसी आदत हैं कि यदि इसमें आज जीतोगे तो कल हारोगे, परसों जीतोगे तो उससे अगले दिन हार जाओगे. बेटा - बस, पिताजी ! मैं समझ गया, आगे से मैं एक दिन छौड़कर खेला करूंगा.

एक बच्चे ने दूसरे बच्चे से पूछा - क्या तुम चीनी भाषा पढ सकते हो ? दूसरे बच्चे ने कहा - हां , अगर वह हिंदी तथा अंग्रेजी में लिखी हो तो...

एक तोता एक कार से टकरा गया, तो कार वाले ने उसे उठाकर पिन्जरे मे डाल दिया. दूसरे दिन जब तोते को होश आया, वह बोला - आईला! जेल, कार वाला मर गया क़्या ?

बच्चा - मम्मा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं ? मम्मी - नहीं, पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो बेटा. बच्चा - क्योंकि मम्मा मैं कहीं भी जाता हूं तो सब यही कहते हैं कि हे भगवान फिर आ गया

एक पहलवान बच्चे ने एक कमजोर आदमी को थप्पड़ मारा. कमजोर ने पूछा - "यह थप्पड़ गुस्से से मारा है या मजाक से ? पहलवान कहा - गुस्से से. कमजोर बोला - "फिर ठीक है, क्योंकि मजाक मुझे बिलकुल पसंद नहीं है.

Visitor No. : 6751046
Site Developed and Hosted by Alok Shukla