पहेलियाँ

जनऊला

रचनाकार- कन्हैया साहू 'अमित', शिक्षक- भाटापारा

janaula

1- नइ तो आवय येहा हाथ, रहिथे फुलुवामन के साथ.
रिंगी-चिंगी पाँखी संग, रस पी के इन फिरय मतंग.

2- भनभन-भनभन करथें खूब, फुलवा मा इन जाथें डूब.
बिरबिट करिया इँखरे रंग, कान करा करथें उतलंग.

3- बड़े बिहनिया येहा आय, संझौती बेरा मा जाय.
येखर संगे संग अँजोर, नइ ते अँधियारी घोर.

4- सरी जगत के करथे सैर, भुँइयाँ मा नइ राखय पैर.
दिन मा सोवय, जागय रात, करय अँजोरी रतिहा घात.

5- गिनत-गिनत मनखे थक जाँय, बगरय बादर कहाँ समाँय.
रतिहाकुन मा इन टिमटाम, बोलव झटपट का हे नाम.

6- करिया घोड़ा भागे जाय, पाछू घोड़ा लाल कुदाय.
ऊँच अगासे बहुते भाय, बोलव संगी ये हा काय.

7- बाँध डोर तैं झुलुवा झूल, हवा, दवा, फर देथे फूल.
मनखे के ये संगी जान, इही बचाथे सबके प्रान.

8- नइ हे येखर कोनो रंग, ढलथे येहा सबके संग.
आँच परे बादर चढ़ जाय, जाड़ परे पखरा बन आय.

9- दिखय नहीं पर चलथे जोर, सरसर-सरसर करथे शोर.
जीव जगत के सिरतों आस, येखर बल मा सबके साँस,

10- रिंगी-चिंगी फूलँय फूल, तितली भौंरा झूलँय झूल.
रहिथे येमा जी रखवार. जानव येला तुरते यार.

11- रहिथें जुरमिल छाता डार, रानी संगे सौ बनिहार.
चुहक-चुहक रस, मैंद सकेल, गुरतुर मधुरस ठेलम-ठेल.

1 -तितली
2 -भौंरा
3 -सुरुज
4 -चंदा
5 -चँदैनी
6 -आगी
7 -रुखराई
8 -पानी
9 -हवा
10 -फुलवारी
11 -मछेर

*****

पहेलियाँ

रचनाकार- साक्षी यादव, कक्षा- 8वीं, स्कूल- स्वामी आत्मनाद शेख गफ्फार अंगरेजी मध्यम शाला तारबाहर

paheliya

1- मेरा आकार गोलाकार है,
मैं ब्रह्मांड में हूं,
हर कोई मुझमें रहता है,
बताओ मैं कौन हूँ?


2- मैं धातुओं से बना हूँ,
मैं लगभग बिल्कुल इंसानों जैसा ही हूं,
लेकिन मैं इंसानों से ज्यादा होशियार हूं
बताओ मैं कौन हूँ?

3- मैं सबसे कीमती पत्थर हूँ,
मैं दुनिया का सबसे कठोर पदार्थ हूँ,
मैं बहुत महँगा हूँ,
मैं हर गेहने को सुंदर बनाया,
बताओ मैं कौन हूँ?

4- मैं तुम्हारे लिए बहुत कीमती हूँ,
मेरे बिना तुम कुछ भी नहीं हो,
मेरे द्वारा सभी जीवित हैं,
मैं पृथ्वी पर फैला हुआ हूं,
बताओ मैं कौन हूँ?

5- मैं तुम्हें रोज पढ़ाता हूं,
मैंने तुम्हें ज्ञान दिया है,
मैं हर पाठशाला में हूँ,
बताओ मैं कौन हूँ?

6- मैं दुनिया का सबसे बड़ा देश हूं,
मैं भारत का अच्छा दोस्त हूं,
बताओ मैं कौन हूँ?

7- मैं दुनिया भर में बहुत लोकप्रिय हूं,
हर बच्चा और यहाँ तक कि बडे व्यक्ति भी मुझे देखते हैं,
हर कोई मुझे टीवी पर देखता है,
बताओ मैं कौन हूँ?


उत्तर- 1- पृथ्वी
2- रोबोट
3- हीरा
4- वायु
5- शिक्षक
6- रूस
7- कार्टून

*****

Visitor No. : 6795293
Site Developed and Hosted by Alok Shukla