पहेलियाँ

बूझो तो जानें

रचनाकार- डॉ राकेश चक्र, मुरादाबाद

bujho

  1. तोड़े फल पेड़ से सोनम
    धरती पर गिरता एक फल.
    सोचो जल्दी सभी बताओ
    कहें उसे हम कौन - सा बल.

  2. बढ़ता है सीधी रेखा में
    बिना पैर के चलता.
    ध्वनि की गति से तेज दौड़ता
    बोलो सोनू ममता.

  3. उबला जल है रूप बदलता
    बन जाता है उड़कर भाप.
    मंजू , संजू बोलो बच्चो
    कितने होशियार हैं आप.

  4. जो गुड़ , चीनी में है होता
    वह होता आलू चुकंदर में.
    तन को अतिशय शक्ति देता
    डेट है अंतिम अक्षर में.

  5. बर्फ पिघलकर क्या बन जाती
    बोलो आर्यन, रानी.
    पीएं तो वह प्यास बुझाए
    उपयोग करें सब प्राणी.
1. गुरुत्वाकर्षण बल , 2. प्रकाश , 3. वाष्पन , 4. कार्बोहाइड्रेट, 5. पानी

*****

पहेलियाँ विटामिन की

रचनाकार- गौरीशंकर वैश्य विनम्र

paheli_vitamin

  1. विटामिन को किसने खोजा है
    शून्य कैलोरी के आधार.
    उपापचय - क्रिया में सहायक
    कार्बनिक योगिक के हैं प्रकार.

  2. नाम रासायनिक 'रेटिनॉल' है
    क्या है उस विटामिन का नाम.
    कमी से रतौंधी-संक्रमण का खतरा
    दूध - पनीर से मिले तमाम.

  3. नाम रासायनिक 'सायनोकोबालामिन'
    इसमें कोबाल्ट भी पाया जाता.
    मांस , कलेजी, दूध से मिलता
    कमी से एनीमिया रोग सताता.

  4. विटामिन खट्टे फलों से मिलता
    कमी से निकले मसूड़ों से खून.
    छिली हुई सब्जी धोने से
    विटामिन हो जाता है न्यून.

  5. 'हार्मोन 'भी इसको कहते
    कमी से रिकेट्स होता रोग.
    प्रातःकाल धूप से ले लो
    अंडे - दूध करो उपयोग.

  6. नाम रासायनिक 'टोकोफेरॉल' है
    सौंदर्य विटामिन भी कहलाता.
    कमी से जनन शक्ति कम होती
    सब्जी, तेल. दूध है दाता.

  7. फिलोक्विनोन' रासायनिक नाम है
    इसी से रक्त का थक्का जमता.
    हरी सब्जियों में यह विटामिन
    जीवाणुओं से आँत में बनता.
उत्तर - 1 कासिमिर फंक 2 विटामिन - ए 3 विटामिन - बी 12, 4 विटामिन - सी 5 विटामिन - डी 6 विटामिन - ई 7 विटामिन - के

*****

Visitor No. : 6795409
Site Developed and Hosted by Alok Shukla