कला

सही जोड़ी मिलाना


लेखक - दिलकेश मधुकर

आओ बच्चों आज तुम्हें एक मज़ेदार खिलौना बनाना सिखाएं. इससे खेल-खेल मे से सामान्य भी ज्ञान बढ़ेगा.

आवश्यक सामग्री: - मोटा कागज या पुट्ठा, कलर पेन, टार्च बल्व, बैटरी, वायर, आलपिन या कीलें.

निर्माण विधि - कागज की शीट पर एक उचित संबंध का प्रश्न तैयार कर लो. प्रश्नों और उत्तरों के पास एक-एक आलपिन या कील लगा दो. प्रश्न के सिरे से वायर जोड़ते हुए एक बैटरी तथा बल्व जोड़कर अगला सिरा उत्तर पिन पर लगा दो. एक खुला वायर प्रश्न का उत्तर खोजने के लिए रखो.

गतिविधि - खुले वायर का एक सिरा प्रश्न पिन पर रखकर दूसरा सिरा उत्तर पिन पर रखते जाओ. सही उत्तर होने बल्व जल जायेगा.

सावधानी:- सभी परिपथ सही और अच्छे से जुड़े हों. घरेलू बिजली कनेक्शन का इस्तेमाल कभी न करना. इसमें खतरा है

Visitor No. : 6749286
Site Developed and Hosted by Alok Shukla