ज्ञान विज्ञान

संकलनकर्ता - दिलकेश मधुकर, नवापारा कर्रा , पाली

  1. गुब्बारों को भरने में हीलियम गैस का प्रयोग होता है.
  2. दियासलाई में लाल फास्फोरस का प्रयोग होता है.
  3. पालीथीन बनाने में एथिलीन प्रयोग होता है.
  4. घर में सफेदी करने के लिए प्रयुक्त योगिक कैल्शियम ऑक्साइड है.
  5. चूने के पानी को कार्बन डाइऑक्साइड दूधिया कर देती है.
  6. वायुमंडल में ओजोन गैस की परत को क्लोरोफ्लोरोकार्बन प्रभावित करता है.
  7. पेयजल को शुध्द करने में क्लोरीन का उपयोग होता है.
  8. मूत्र का पीला रंग यूरोक्रोम की उपस्थिति के कारण होता है.
  9. हाइड्रोजन सल्फाइड से सड़े अंडे जैसी गंध आती है.
  10. ओजोन गैस चांदी एवं पारा को प्रभावित करती है.
  11. ओजोन गैस से सड़ी हुई मछली जैसी गंध आती है.
  12. बर्तनों में कलई करने में अमोनिया क्लोराइड प्रयोग होता है.
  13. फूलों का रंग क्लोरीन गैस उड़ा देती है.
  14. कृत्रिम वर्षा के लिए सिल्वर आयोडाइड का प्रयोग किया जाता है.
  15. आतिशबाजी में हरा रंग बेरियम, लाल रंग स्ट्रांसियम, पीला रंग सोडियम, नीला रंग तांबा के कारण उत्पन्न होता है.
  16. लाफिंग गैस नाइट्रस ऑक्साइड को कहते हैं.
  17. पौधों में हरा रंग क्लोरोफिल के कारण होता है.
  18. रक्त का लाल रंग हीमोग्लोबिन के कारण होता है.
  19. काकरोच (तिलचट्टे) के खून का रंग सफेद होता है.
  20. फलों और उनके रस को सुरक्षित रखने में सोडियम बेंजोएट प्रयोग किया जाता है.

Visitor No. : 6728515
Site Developed and Hosted by Alok Shukla