पहेलियां

संकलनकर्ता - द्रोण साहू

  1. बच्चो, मेरे पास आओ,
    मैं हूँ कौन मुझे बताओ।
    मछली, मेंढक मेरे अंदर,
    कमल खिलते कितने सुंदर,
    गाँव भर के आऊँ काम,
    तीन अक्षरों का मेरा नाम।
    अब तो मेरा नाम बताओ,
    नहीं पता तो नहाने जाओ।

    उत्तर-तालाब

  2. घास खाऊँ हरी-हरी,
    कान मेरे खड़े-खड़े।
    नाम बताओ मेरा तुम,
    और बनो होशियार बड़े।

    उत्तर-खरगोश

  3. पंख फैलाकर नाचूँ मैं,
    बादल छाए चारों ओर,
    दो अक्षर का मेरा नाम,
    लोग कहते मुझको.....।

    उत्तर- मोर

संकलनकर्ता - दिलकेश मधुकर

  1. कौन व्यक्ति था जो भारत का राष्ट्रपिता कहलाया?
    सत्य अहिंसा से भारत की आजादी ले आया।।

    उत्तर - महात्मा गांधी

  2. जय जवान जय किसान किसका था नारा?
    कौन था वह ईमानदार देश का दुलारा?

    उत्तर - लाल बहादुर शास्त्री

  3. राष्ट्रीय एकता के माने में रह न सका जो मौन।
    आजीवन सरदार रहा वह पुरुष था कौन?

    उत्तर - सरदार वल्लभ भाई पटेल

  4. दृढ़ निश्चय, उर्वर साहस की वह कौन थी भवानी ?
    मनु कहो या लक्ष्मी जिसकी हर युग कह रहा कहानी ।

    उत्तर - झांसी की रानी लक्ष्मीबाई।

  5. बच्चों से प्यार करें, गुलाब रखे हमेशा।
    प्रथम प्रधानमंत्री बने, बताओ कौन है ऐसा?

    उत्तर - जवाहरलाल नेहरू 

छत्तीसगढ़ी पहेलियां

संकलनकर्ता – सभी बच्चे प्राथमिक शाला गढ़कटरा, जन शिक्षा केन्द्र सतरेंगा प्रेषक- अजय कुमार कोशले, कोरबा

  1. ए पार नदी, ओ पार नदी,
    बीच म खोल
    तोर बाप ल बेकचा लीलिस
    तेन बात ल बोल

    उत्तर – कुर्ता

  2. एक गुफा के दो रखवाले
    दोनो लम्बे दोनो काले

    उत्तर – मूंछ

  3. तीन कोन के तितली
    कोर चीट के निकली

    उत्तर – समोसा

  4. कच्चा खाए कंच कुंवारी
    पक्का खाए छाली
    ए धंधा ल नई जानही
    तेहर जाही डूमरपाली

    उत्तर – खजूर (छिंद)

  5. पत्थर पर पत्थर
    पत्थर पर पैसा
    बिन पानी के घर बनाए
    वह कारीगर कैसा

    उत्तर – मकड़ी

  6. बचपन हरा, बुढ़ापा लाल
    जो भी खाए हो बेहाल

    उत्तर – मिर्च

  7. हरा घेरा पीला मकान
    इसमें रहता काला इंसान

    उत्तर – पपीता

  8. खुशबू है पर फूल नहीं
    जलती है पर ईर्ष्या नहीं

    उत्तर – अगरबत्ती

  9. आघूती ले बाजा बाजे
    पाछूती ले नाचा नाचे

    उत्तर – गिलहरी

  10. एक बहादुर ऐसा वीर
    गाने गाकर मारे तीर

    उत्तर – मच्छर

Visitor No. : 6723068
Site Developed and Hosted by Alok Shukla