संपादक- डा. आलोक शुक्‍ला

सह-संपादक- डॉ. एम सुधीश, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, प्रीति सिंह, ताराचंद जायसवाल, बलदाऊ राम साहू,धारा यादव, द्रोण साहू, डॉ. रचना अजमेरा, डॉ. माया नायर, रीता मंडल, कंचन लता यादव, पुर्णेश डडसेना, शिप्रा बेग, नीलेश वर्मा, कविता आचार्य

तकनीकी सहायक एवं ई-पत्रिका -पुनीत मंगल

प्यारे बच्चों,

लाकडाउन की अवधि बढ़ती जा रही है और हमारी छुट्टियां भी चल रही हैं. हम सबको इस बात का ध्यान रखना होगा कि छुट्टियां लंबी होने की वजह से हमारी पढ़ाई में नुकसान नहीं हो. कोरोना की वजह से आपके वो सभी साथी जो अपने पालकों के साथ बाहर चले गए थे, अब लौट कर वापस आने लगे होंगे. ये सभी अगले सत्र में आपके साथ आपके स्कूल में ही पढ़ेंगे.

पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम के माध्यम से आपको अपनी कक्षा के सभी विषयों की बहुत सारी सीखने की सामग्री देखने को मिल सकती है. आनलाइन क्लास का फायदा भी आपको मिल रहा होगा. आपको गृहकार्य और अपनी शंकाओं के समाधान के अवसर भी मिल रहे होंगे. आपके मन में पढाई से संबंधित जितनी भी शंकाए हैं, उसे अपने शिक्षक से आप पूछ सकते हैं. इन सब सुविधाओं का लाभ उठाएं.

आपका
आलोक शुक्‍ला

Visitor No. : 6743235
Site Developed and Hosted by Alok Shukla