कला

कागज का बैग बनाना

लेखक - एलन साहू

उद्देश्य - पर्यावरण के प्रति जागरूकता सहित बच्चों के सहसंज्ञानात्मक क्षेत्र का विकास.

सामग्री - ड्राइंग शीट, मार्कर और कैची, गोंद.

निर्माण विधि – चित्र के अनुसार कागज़ को काट कर एवं गोंद से चिपकाकर बैग बनाए जा सकते हैं. उन्हें विभिन्न प्रकार से सजाया संवारा जा सकता है. जब बच्चे कागज का बैग बना लें, तब उन्हें रंग देकर उसमें अपने मन पसंद चित्र बनाने, उसमें रंग भरने और उसमें अपना नाम लिखने के लिये भी कहा जाये. बच्चे बड़ी रुचि से यह कार्य करते हैं.

उपयोग - बच्चों के बीच एक सामान्य पर्यावरण जागरूकता लाने कि की प्लास्टिक की बैग की तुलना में कागज का बैग पर्यावरण हेतु ज्यादा अच्छा है.

लाभ - स्वप्रेरित होकर बच्चे बड़ी रुचि के साथ कागज का बैग बनाने हेतु उत्साहित होते हैं. कक्षा में सीखने-सीखने का सकारात्मक वातावरण बनता है.

Visitor No. : 6755992
Site Developed and Hosted by Alok Shukla