विज्ञान के खेल

पानी पर तैरती सुई

क्या तुम धातु की सुई को पानी पर तैरा सकते हो ? एक सोख्ता कागज (ब्लाटिंग पेपर) का टुकड़ा लो और उसपर एक सुई रखकर एक कांटे अथवा चम्मच की सहायता उसे धीरे से पानी की सतह पर तैरा दो. अखबार के कागज़ का उपयोग भी किया जा सकता है. तैरता हुआ सोख्ता कागज थोड़ी देर में पानी सोख कर भारी हो जाएगा और नीचे डूब जाएगा, पर सुई तैरती रहेगी. ऐसा कैसे हुआ? जो सुई अपने भार के कारण पानी में डूब जाती है, अब कैसे तैर रही है. इसका यह है कि पानी की सतह एक महीन खिंची हुई झिल्ली की तरह है. अगर इसे छेड़ कर तोड़ा न जाए तो यह झिल्ली एक गुब्बारे की तरह फैल और सिकुड़ सकती है. यह तनी हुई झिल्ली अपने ऊपर छोटी हल्की चीजों को उठा भी सकती है, इसीलिये इसने सुई को उठा लिया. पानी की सतह के इस तनाव को पृष्ठ तनाव या Surface tension कहते हैं. यह तनाव पानी में साबुन डालकर खत्म किया जा सकता है.

Visitor No. : 6755168
Site Developed and Hosted by Alok Shukla