पहेलियाँ

रचनाकार - टीकेश्वर सिन्हा 'गब्दीवाला'

  1. एक महल में है
    एक प्रमुख व्दार
    जहाँ बैठी इक महारानी
    और बत्तीस पहरेदार
  2. एडिसन ने किया खोज
    घर-घर दिखता रोज
    रोशनी नित फैलाता है
    अंधेरा दूर भगाता है
  3. एक गुरू की आज्ञा से
    एक चेला चले अकेला
    बहता जल थाम दिया
    कौन गुरू कौन चेला
  4. बालक में मैं इक बार
    बलशाली में आऊँ दुबारा
    नहीं मिलूँगा तुम्हें बजट में
    बताओ तो मैं कौन हूँ यारा
  5. कई रंगों में परिधान मेरा
    मैं कलगी से सर सजाऊँ
    बादल गरजे पानी बरसे
    मैं परिन्दा नाचूँ-गाऊँ ।


उत्तर - 1. मुँह, जीभ और दाँत; 2. बिजली का बल्ब; 3. गुरू धौम्य और आरुणि; 4. ल वर्ण; 5. मोर.

Visitor No. : 6735214
Site Developed and Hosted by Alok Shukla