संपादक – डा. आलोक शुक्‍ला

सह-संपादक – एम. सुधीश

संपादक मंडल –
राजेंद्र कुमार विश्‍वकर्मा, शेख अजहरुद्दीन

प्‍यारे बच्‍चों,

हम सबके लिए गर्व की बात है कि छत्‍तीसगढ़ का राजगीत घोषित कर दिया गया है. किलोल के इस अंक में सबसे पहले हमने राज्‍य के राजगीत को ही प्रकाशित किया है जिससे सभी बच्‍चे इससे परिचित हो सकें.

दिंसबर का मा‍ह छत्‍तीगसढ़ के लिए बहुत विशेष है. इसी माह में पूज्‍य गुरु घासीदास जी का जन्‍म दिवस पड़ता है. इसी महीने में छत्‍तीसगढ़ के गांधी पंण्डित सुंदरलाल शर्मा जी का जन्‍मदिवस भी है. किलोल के इस अंक में दोनो महापुरुषों के संबंध में रचनाएं प्रकाशित की है. आइये हम इन महापुरुषों से अपने जीवन के लिये सीख लें.

किलोल लिये कहानी, गीत, कविताएं, पहेलियां, चुटकुले आदि का हमेशा की तरह स्‍वागत है. किलोल http://alokshukla.com/Books/BookForm.aspx?Mag=Kilol पर नि:शुल्‍क डाउनलोड के लिये उपलब्‍ध है. सभी बच्‍चों को ढ़ेर सा प्‍यार.

आलोक शुक्‍ला

Visitor No. : 6754188
Site Developed and Hosted by Alok Shukla