नटखट नन्ही

  1. टीचर: महात्मा गांधी का नाम दुनिया के कोने-कोने में प्रसिद्ध है.
    नन्ही: लेकिन दुनिया तो गोल है. फिर उसमें कोने कैसे हो सकते हैं?

  2. जादूगर- बच्चों, मैं इस रूमाल को जादू से कबूतर बनाकर दिखाऊंगा.
    नन्ही- इसमें कौनसी बड़ी बात है.
    हमारे टीचर तो बिना किसी जादू के ही रोज मुर्गा बनाते हैं!

  3. मम्मी: नन्ही, तुम पढ़ाई करते समय सामने आईना क्यों रखती हो?
    नन्ही: वो इसलिए कि मुझे अकेले पढ़ना अच्छा नहीं लगता!

  4. नन्ही चिंटू से: जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं
    चिंटू: बाहर तो अंधेरा है
    नन्ही : तो टार्च जला कर देख लो

  5. नन्ही एक किताब पढ़ रही थी, जिसका टाइटल था, 'बच्चों का सही पालन पोषण'
    मां: नन्ही तुम यह किताब इतने ध्यान देकर क्यों पढ़ रही हो?
    नन्ही: मैं यह देखना चाहती हूँ कि मेरा पालन-पोषण ढंग से हो रहा है या नहीं.

Visitor No. : 6747918
Site Developed and Hosted by Alok Shukla