पहेलियाँ

रचनाकार - तेजेश साहू

1.
वह कौन सी चीज़ हैं जो
एक जगह से दूसरे जगह जाती हैं
पर अपनी जगह से हिलती नहीं

2.
एक चीज़ का सस्ता रेट लम्बी
गर्दन मोटा पेट
पहले सबका पेट भराये
फिर सबकी प्यास बुझाये

3.
ऐसी कौन सी जगह हैं
जहां अगर 100लोग जाते हैं
तो 101 लोग वापस आते हैं

4.
एक किले के
दो ही द्वार
जिसके सैनिक लकड़ीदार
दिवार से टकरा गये
तो खत्म उनका संसार

5.
वो क्या हैं जो मन में है
और दिल में है पर धड़कन में नहीं हैं

उत्तर :--- 1. सड़क 2. सुराही 3. बारात 4. माचिस 5. आमिर खान

पहेलियाँ

रचनाकार - व्यग्र पाण्डे

1.
सारी साल चलता रहता हूँ
नहीं बढ़ता पर इंच अगाड़ी
रहता मैं कमरों के अंदर
मुझ बिन ना चलती दुनिया की गाड़ी

2.
तीन पैर का होता है वो
रहता अपने घर के अंदर
स्वागत करता सबसे पहले
गर्मी का जो है सिकंदर.

3.
मारे फिर भी आदर पाता
पुलिस नहीं फिर क्या कहलाता

4.
चिड़िया सी आंगन में चहके
फुलवारी सा जिससे घर महके
अपनी होते हुए पराई
क्या कुछ कुछ समझ में आई

5.
बारह कदम चलकर रुक जाती
फिर कोई दूसरी आती
ये क्रम सदा बना रहता है
उसको मनुज क्या कहता है

6.
उगता-छिपता एक समान
जो रात-दिन की पहचान
दूर से जो सुहाता है
पास जाये तो जलाता है

7.
जिसे पकड़ना नहीं सुहाता
आराम जिससे फिर भी आता
चार पैर घर की पटरानी
हर अवस्था में लगे सुहानी

8.
रहे साथ जो जीवन भर
देते संज्ञा अंदर-बाहर
जो ड्योढ़ी का होता प्रहरी
बात सरल समझो ना गहरी

9.
सुबह सुबह सबके घर जाता
कदम कदम हरि के गुण गाता
पाता कुछ बहुत दे जाता
पहेली का है किससे नाता

10.
रूई जैसा लगता फिर भी रूई नहीं
भरा लबालब पानी फिर भी कुंई नहीं


उत्तर :--- 1. कैलेण्डर 2. पंखा 3. टीचर 4. बिटिया 5. साल (वर्ष) 6. सूरज 7. चारपाई 8. किबाड़ 9. भिखारी 10. बादल

पहेलियाँ

रचनाकार - उपांशु साहू

1.
हरा मकान सफेद समान
वहां से निकले
काला मसान, बताओ क्या

2.
लंबाई है मेरी शान
मीठे रस की मै हूं खान
दांतों की कसरत करवाता
मेरा नाम क्या तुम्हें है आता

3.
एक पक्षी पर निर्जिव हूं मैं
आसमान की करता सैर
एक बार जो उड़ जाऊं तो
वापस कभी धरती पर न आऊं

4.
वह कौन है जिसका सिर नहीं है
भिर भी वह टोपी पहनता है

5.
हरा घेरा पिला मकान
उसमें रहते काले इंसान

उत्तर :--- 1. सीताफल 2. गन्ना 3. गुब्बारा 4. बोतल 5. सरसों

Visitor No. : 6748629
Site Developed and Hosted by Alok Shukla