संपादक- डॉ. आलोक शुक्‍ला

सह-संपादक- डॉ. एम सुधीश, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, प्रीति सिंह, ताराचंद जायसवाल, बलदाऊ राम साहू, नीलेश वर्मा, धारा यादव, द्रोण साहू, डॉ. शिप्रा बेग, वृंदा पंचभाई, रीता मंडल, कंचन लता यादव, पुर्णेश डडसेना, कविता आचार्य

ई-पत्रिका- पुनीत मंगल

आवरण पृष्ठ - सालूजा ग्राफिक्स

प्यारे बच्चो,

दिसंबर माह आ गया है और ठंड भी शुरू हो गयी है.वर्ष का यह आख़िरी माह है और इस वर्ष हम सभी को एक बेहद अजीब सा अनुभव हुआ है.हम न ही स्कूल जा सकते हैं, न ही अपने दोस्तों से हाथ मिला सकते हैं, सभी से दूरी बनाकर रहना है,सदैव मास्क लगाए रखना है और हाथ भी नियमित रूप से साबुन लगाकर धोते रहना है.

एक छोटे से वायरस ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है.संकट के इस समय में भी आपको अपनी पढाई जारी रखनी चाहिए.सीखी हुई चीजों को न भूलें 'आपके स्कूल में आने वाले किलोल का सब्सक्रिप्शन यदि समाप्त होने वाला हो तो अपने शिक्षक को सूचित कर उसको अगले वर्ष के लिए रिन्यू करवा लें.किलोल से सीखी हुई बातों पर अपने दोस्तों के साथ चर्चा कियाकरें.

चलिए हम एक नए वर्ष की प्रतीक्षा करें और यह प्रार्थना करें कि सब कुछ जल्दी से जल्दी सामान्य हो जाए.

आपका
आलोक शुक्‍ला

Visitor No. : 6745382
Site Developed and Hosted by Alok Shukla