नटखट नन्ही

  1. शिक्षक - तुम कैसे कह सकती हो कि हरी सब्जियाँ खाने से निगाहें तेज होती हैं?
    नन्ही - सर, मैंने आज तक किसी बकरे या घोड़े को चश्मा लगाए नहीं देखा है.

  2. शिक्षक- आज स्कूल देर से आने का तुमने क्या बहाना सोचा है?
    नन्ही- सॉरी सर! आज मैं इतनी तेज दौड़कर आई हूँ कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला!

  3. शिक्षिका- नन्ही तुमने जो माई डॉग निबंध लिखा है, क्या तुमने अपने भाई की नकल की है?
    नन्ही - नही मैम मैंने और मेरे भाई ने एक ही कुत्ते पर निबंध लिखा है।

  4. शिक्षक- चोरी करना बुरी बात है, चोरी का फल हमेशा कड़वा होता है।
    नन्ही- लेकिन मैंने जो सेब चोरी करके खाया था वो तो मीठा था।

  5. शिक्षक - चिंटू तुम कल स्कूल क्यों नहीं आए?
    चिंटू -सर , कल मैं सपने में अमरीका चला गया था.
    शिक्षक - और नन्ही, तुम क्यों नहीं आईं?
    नन्ही - सर, मैं चिंटू को एयरपोर्ट छोडने गई थी!

Visitor No. : 6732946
Site Developed and Hosted by Alok Shukla