उत्‍कृष्‍ट शिक्षकों की कथाएं
समस्‍त गुरुजनों के चरणों में वंदना करते हुये में आज से शिक्षकों के उत्‍कृष्‍ट कार्यों की कथाएं कहना प्रारंभ कर रहा हूं. शिक्षकों के इन कार्यों से मैं तो अभिभूत हूं, ही, मुझे विश्‍वास है कि आप सब भी प्रभावित होंगे. मुझे इस बात की भी आशा है कि शिक्षक भी इन कहानियों को पढ़कर एक दूसरे से सीख सकेंगे.

टी.एल.एम. की सहायता से पढ़ाने वाली अलकीन खान

अलकीन खान सहायक शिक्षक (एल. बी.) शासकीय कन्या प्राथमिक शाला अकलतरा में पदस्थ हैं. वे एफ.एल.एन. के अंतर्गत नवा जतन के सभी सात बिंदुओं पर कार्य कर रही हैं. सभी बिंदुओं पर आधारित गतिविधियां कराने से बच्चों के पढ़ाई के स्तर में सुधार हो रहा है.

सेल्फी विथ सक्सेस में जो चुनौती दी जाती है उसमे बच्चे ऐक्टिव हो जाते हैं. विभिन्न टी.एल.एम. की सहायता से भी वे अध्यापन कार्य करती हैं , जिससे बच्चों में रुचि पैदा होती है. उन्होने क्लास में लाइब्रेरी बनाई है जिससे बच्चे अपनी रुचि के अनुसार पुस्तक लेकर पढ़ते हैं. उनके द्वारा बच्चों का कोना (स्टूडेंट कॉर्नर) का भी निर्माण किया गया है, जिसमें बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न कलाकृतियों को संजो कर रखा जाता है. क्लास में प्रिंट रिच वातावरण का भी निर्माण किया गया है. एफएलएन आधारित गतिविधियां कराने से बहुत अच्छे रिज़ल्ट प्राप्त हो रहे हैं.

अस्‍वीकरण: मैने यह कहानियां संबंधित शिक्षकों एवं उनके मित्रों व्दारा दी गयी जानकारी के आधार पर लिखी हैं, स्‍वयं उनका सत्‍यापन नही किया है.

Visitor No. : 8701317
Site Developed and Hosted by Alok Shukla