Preparation for Public Service Commission Competitive Examination

लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

टेस्‍ट पेपर

बहु विकल्‍पीय प्रश्‍न हल करिये

शार्ट आंसर एवं लेख टाइप

वापस जायें / Back

भारत का भूगोल - सामान्‍य

क्षेत्रफल - ३१,६६,४१४ वर्ग किमी, विश्व का सातवाँ सबसे बड़ा देश है

जनसंख्या - १.३ अरब. विश्व में चीन के बाद दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है

अवस्थिति एवं विस्तार

  1. ०८° ०४' उ. से ३७° ०६'उ. अक्षांश तक और ६८° ०७' पू. से ९७° २५' पू. देशान्तर के मध्य है.
  2. इसकी उत्तर से दक्षिण लम्बाई ३,२१४ किमी है.
  3. पूर्व से पश्चिम चौड़ाई २९३३ किमी है.
  4. इसकी स्थलीय सीमा की लम्बाई १५,२०० किमी है.
  5. समुद्र तट की लम्बाई ७,५१७ किमी है.
  6. कुल क्षेत्रफल ३१,६६,४१४ वर्ग किमी है.
  7. सीमाएं - उत्तर-पश्चिम में पाकिस्तान और अफगानिस्तान, उत्तर में तिब्बत (अब चीन का हिस्सा), चीन, नेपाल और भूटान , पूर्व मे बांग्लादेश तथा म्यांमार.
  8. बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान व निकोबार दीप समूह और अरब सागर में स्थित लक्षव्दीप, भारत का हिस्सा हैं.
  9. इस प्रकार भारत की समुद्री सीमा दक्षिण-पश्चिम में मालदीव, दक्षिण में श्री लंका और सुदूर दक्षिण-पूर्व में थाइलैंड और इंडोनेशिया से लगती है.
  10. पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ भारत की स्थलीय सीमा और समुद्री सीमा दोनों जुड़ी हैं.
  11. भारत का सबसे उत्तरी बिंदु इंदिरा कॉल और सबसे दक्षिणी बिंदु इंदिरा प्वाइंट है. भारत का सबसे पूर्वी बिंदु किबिथू और सबसे पश्चिमी बिंदु गुजरात के कछ में सर क्रीक के पास गुहार मोती है मुख्य भूमि का सबसे दक्षिणी बिंदु कन्याकुमारी है. सबसे उत्तर का बिंदु इंदिरा कॉल का नामकरण इसके खोजी बुलक वर्कमैन ने १९१२ में भारतीय देवी लक्ष्मी के एक नाम इंदिरा के आधार किया और इसका इंदिरा गाँधी से कोई संबंध नहीं है.

Visitor No. : 6739816
Site Developed and Hosted by Alok Shukla