संपादक- डॉ. आलोक शुक्‍ला

सह-संपादक- डॉ. एम सुधीश, डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, प्रीति सिंह, ताराचंद जायसवाल, बलदाऊ राम साहू, नीलेश वर्मा, धारा यादव, द्रोण साहू, डॉ. शिप्रा बेग, वृंदा पंचभाई, रीता मंडल, पुर्णेश डडसेना, शशि शर्मा, राज्यश्री साहू

ई-पत्रिका, ले आउट, आवरण पृष्ठ-पुनीत मंगल, सालूजा ग्राफिक्स

प्यारे बच्चो एवं शिक्षक साथियो,

इन दिनों आप सभी एक बार फिर से अपने आसपास कोरोना वायरस का कहर देख और अनुभव कर रहे होंगे. हमें इस वक्त पूरी सावधानी रखते हुए संक्रमण से बचने की जरूरत है. ऐसी आपदाएँ प्रायः पर्यावरण से की गई छेड़छाड़ के फलस्वरूप ही आती हैं. पाँच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने, पौधे लगाकर उनकी देखभाल करने का संकल्प ले सकते हैं. हमें अभी कोरोना काल में ऑक्सीजन की कीमत का पता चल रहा है. संकट के इस दौर में हमारे आसपास बाल मजदूरी की घटनाएँ बढ़ सकती है. आइये बारह जून को बाल मजदूर दिवस के दिन हम मिलकर यह प्रण लें कि हम अपने साथियों को बाल मजदूरी से बचाएँगे. इसी प्रकार हमें स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग का अभ्यास करना आवश्यक है. इक्कीस जून को विश्व योग दिवस भी है. इसी दिन विश्व संगीत दिवस है अपना मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने में संगीत का बहुत महत्व है. खाली समय में संगीत सुनने एवं गुनगुनाने का आनन्द लेने की आदत डालें.

साथियो आपमें से अधिकांश लोगों का किलोल का वार्षिक सब्सक्रिप्शन समाप्त हो गया है. इसे आगामी वर्ष के लिए अवश्य सबस्क्राइब करें और अपने विद्यार्थियों में इसे पढ़ने, पढ़कर आनन्द लेने एवं रचनाएँ भेजने हेतु निरंतर प्रोत्साहित करते रहें.

आपका
आलोक शुक्‍ला



प्रकाशक विंग्स टू फ्लाई सोसाइटी, मुद्रक सलूजा ग्राफिक्स द्वारा म. न. 580/1, गली न. 17बी, आदर्श नगर, मोवा, रायपुर से प्रकाशित व सलूजा ग्राफिक्स, दुबे कॉलोनी मोवा, रायपुर में मुद्रित.
संपादक डॉ. आलोक शुक्ला.

Visitor No. : 6730177
Site Developed and Hosted by Alok Shukla