नटखट नन्ही

  1. टीचर: नन्ही बताओ, अगर रात को मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
    नन्ही: 'चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए.
    क्योंकि हम कोई सुपरमैन तो हैं नहीं, जो मच्छर से सॉरी बुलवा लें.

  2. एक व्यक्ति ने नन्ही से पूछा: बेटा क्या यह गेंद तुम्हारी है?
    नन्ही: पहले आप बताइए कि क्या इस गेंद से कोई शीशा टूटा है?
    व्यक्ति: नहीं तो.
    नन्ही: तब तो यह गेंद मेरी ही है.

  3. नन्ही: मम्मी आज टीचर ने मुझे पनिशमेंट दिया.
    मम्मी: जरूर तुमने कोई शरारत की होगी. बताओ क्या किया था तुमने?
    नन्ही: मैंने कुछ नहीं किया मम्मी; मैं तो कक्षा में चुपचाप सो रही थी.

  4. नन्ही: पिताजी मुझे दस रुपये दे दीजिए.
    पिताजी: पर तुम रुपयों का क्या करोगी?
    नन्ही: बाहर एक आदमी धूप में खड़ा है, उसे दूँगी.
    पिताजी: पर वह कौन है और क्या कह रहा है?
    नन्ही: वह कह रहा है कि आइसक्रीम ले लो.

  5. मम्मी: नन्ही मैंने तुम्हें फूल लाने को कहा था. तुम पूरी डाल क्यों तोड़ लाईं?
    नन्ही: माँ, वहाँ बोर्ड पर लिखा हुआ था कि फूल तोड़ना मना है; इसलिए.

Visitor No. : 6728151
Site Developed and Hosted by Alok Shukla